अग्रवाल पी.जी. महाविद्यालय में Inter College/School Fest Agramadhavi-2023 का दो दिवसीय आयोजन दिनांक 10 से 11 जनवरी को महाविद्यालय परिसर में Spectrum club, Abhivyakti club, Literary club, Eco Green Club और Chhayankan Club के संयुक्त तत्वावधान में करवाया गया जिसमें रंगोली, फेस पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी, वाद-विवाद, कविता पाठ, नृत्य व गायन से संबंधित प्रतियोगिताओं को सम्मिलित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय राज कंवर जी शेखावत ACP जयपुर कमिश्नरेट तथा विभिन्न गतिविधियों में निर्णायक के रूप में प्रो. पी.के. गोविल, डॉ. मोनिका चौधरी डॉ.शिविका सक्सेना, मि. रमन शर्मा. मि. ऋषि सोनी. मि. विक्की गुरुंग,मि. शाहरुख को आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम में जयपुर के लगभग लगभग 45 विद्यालयों एवं महाविद्यालयों से करीब 350 विद्यार्थियों ने सभी गतिविधियों में अपनी उत्साहपूर्ण भागिदारी दर्ज की और स्कूल एवं महाविद्यालय स्तर पर अलग-अलग गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान ग्रहण कर पुरस्कार व सर्टिफिकेट प्राप्त किए। कार्यक्रम का संचालन Auditorium, Conference Hall, Sports complex एवं Basketball Ground में किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. पी.एस. राठौड़, मुख्य अतिथि माननीय राज कंवर जी शेखावत, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. रजनी जैन, club coordinators डॉ. निशा कंवर चौहान, डॉ. माया कटारिया, डॉ. शोभा चतुर्वेदी, रेखा शर्मा एवं डॉ. पूर्णिमा गुप्ता ने सभी निर्णायकों एवं सभी विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कार एवं certificates प्रदान कर उनका उत्साह बढ़ाया। महाविद्यालय प्राचार्य ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया एवं विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों से पधारे विद्यार्थियों एवं उनके साथ आए अध्यापकों- प्राध्यापकों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कॉलेज में होने वाली गतिविधियों, पाठ्यक्रमों के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया।
माननीय कार्यकारिणी समिति, प्राचार्य महोदय, club coordinators एवं club members, सभी विभागों के विभागाध्यक्षों, colleagues की शुभकामनाओं, Central office, College office staff, social media team, technical support team, non teaching staff के पूर्ण सहयोग से कार्यक्रम सफल एवं सुचारू रूप से आयोजित हो सका।
सभी का हार्दिक आभार